Maharajganj

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में कार्यवाही नहीं करना पड़ा महंगा, बरदगदवा के थानेदार लाइन हाजिर


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करना बरगदवा के थानाध्यक्ष अजीत कुमार को महंगा पड़ गया है। थाने से न्याय न मिलने पर पीड़िता कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बरगदवा के थानाध्यक्ष अजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि पुलिस कार्यालय के मुताबिक महिलाओं से जुड़े मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत पर की गई है। 
बरगदवा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की घटना, बरगदवा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।  बरगदवा क्षेत्र की एक युवती का निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से संबंध था। आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने की बात से मुकर गया । पिता ने इसकी शिकायत बरगदवा थानाध्यक्ष से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चर्चाओं के मुताबिक बरगदवा पुलिस ने यह कहते हुए कार्रवाई नहीं की कि युवती के साथ अंतिम बार दुष्कर्म निचलौल क्षेत्र में हुआ है। इसलिए वहां की पुलिस कार्रवाई करेगी। दो थानो का चक्कर लगाने के बाद  पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंच गई। शिकायत की जांच हुई। हालांकि बरगदवा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के मामले में एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि महिलाओं से जुड़े मामले में केस दर्ज नहीं करने की शिकायत मिल रही थी। उसमें हीलाहवाली की जा रही थी। जांच में शिकायत सही मिली। जिसके आधार पर बरगदवा थानाध्यक्ष अजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील